By Rajiv Khobragade
कहते है 1 तस्वीर 1 हज़ार शब्दो के बराबर होती है,
तस्वीरे ज़ेहन में कुछ यादें, तो दिल मे कुछ अहसास पिरोती है।
शायद ये तस्वीर ही आपके आंखों में उन मजबूर आँखों के मोती जड़ पाये, शायद आप भी इस तस्वीर से समाज के हालात पढ़ पाये,
क्या पता आपके योगदान से एक गरीब शायद कुछ दिन और गरीबी से लड़ पाये।

Author: Rajiv Khobragade is a Software Developer and a Social Activist. He a member of Platform, an organisation to serve humankind and raising voice against injustice.